जयपुर : फैक्ट्री में ही कर दी गई बुजुर्ग मालकिन की हत्या, मिला सिर में चोट का गहरा जख्म

By: Ankur Wed, 30 June 2021 6:42:45

जयपुर : फैक्ट्री में ही कर दी गई बुजुर्ग मालकिन की हत्या, मिला सिर में चोट का गहरा जख्म

बुधवार को जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। यहां झोटवाड़ा इलाके में लोहे के पीपे बनाने की फैक्ट्री में 75 वर्षीया मालकिन की संदिग्ध रूप में लाश मिली जिसे देखकर लगता हैं की हत्या की गई हैं। पुलिस को सूचना दी तब सूचना मिलने पर एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा सहित एफएसएल टीम और थानाप्रभारी विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। साथ ही, अन्य पहलूओं पर भी जांच की जा रही है कि कहीं तबियत बिगड़ने से चक्कर आकर गिरने पर सिर में चोट आने से मौत नहीं हुई हो। उसके सिर में चोट के गहरा जख्म मिला है। कमरे के आसपास फर्श पर खून के काफी छींटे बिखरे हुए नजर आए।

जानकारी के अनुसार मृतका निर्मला खेमका (75) है। झोटवाड़ा में शालीमार चौराहे के पास स्थित उनकी प्लॉट नंबर 76 बी में लोहे के पीपे बनाने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में तीन कमरे बने हुए है। निर्मला खेमका यहां अकेली रहती थी। जबकि उनका बेटा राजेश, बहू और बाकी परिवार शास्त्री नगर इलाके में सुभाष नगर में रहते है। वे फैक्ट्री में कामकाज पूरा होने पर रोजाना घर चले जाते है। मंगलवार को भी रोजाना की तरह घर चले गए। इसके बाद निर्मला देवी फैक्ट्री में अकेली थी।

बुधवार सुबह राजेश का ड्राइवर महेंद्र सुबह करीब 10 बजे फैक्ट्री पहुंचा। तब अंदर कमरे में मालकिन निर्मला फर्श पर मृत पड़ी थी। वहां खून के छींटे बिखरे हुए थे, जो कि सूख चुके थे। यह देखकर ड्राइवर महेंद्र ने मृतका निर्मला के बेटे राजेश को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद बेटे-बहू फैक्ट्री पहुंचे।

ये भी पढ़े :

# मेरठ : जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में चली गोलियां, गोलीबारी में हो गई एक की मौत

# उत्तराखंड में निकली जेल गार्ड पदों पर नौकरियां, आवेदन करना होगा ऑनलाइन

# उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली बेहतरीन नौकरियां, मिलेगी 112400 रूपये प्रतिमाह तक की सैलेरी

# उत्तरप्रदेश : अज्ञात हमलावरों ने वृद्ध को मारी गोली, चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा था शव

# ICC Test Ranking : इस दिग्गज को पछाड़ नं.1 बल्लेबाज बने विलियमसन, जानें भारतीयों का हाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com